जिले में कहीं भी जर्जर भवनों ने संचालित न हो कक्षाएं :डॉ. सुरपुर

By :  vijay
Update: 2025-07-27 13:21 GMT
जिले में कहीं भी जर्जर भवनों ने संचालित न हो कक्षाएं :डॉ. सुरपुर
  • whatsapp icon

राजसमंद । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धोइन्दा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्राचार्य नरपत दान आदि मौजूद रहे।

प्रभारी सचिव ने सम्पूर्ण विद्यालय परिसर के कक्षा-कक्षों, गैलरी, प्रार्थना स्थल, स्टाफ कक्ष, छत से लेकर हर कोने को बारीकी से देख जिला कलक्टर एवं मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक विद्यालय, आँगनवाडी केंद्र, छात्रावास, अस्पताल और समस्त सरकारी भवनों का तत्काल प्रभाव से निरीक्षण करवाया जाए और निर्धारित फॉर्मेट में जल्द से जल्द रिपोर्ट की जाए। उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी अगर कहीं जर्जर भवन हैं तो सुनिश्चित करें कि उनमें कक्षाएं संचालित न हो। जहां भी कक्षों की जरूरत हो वहाँ कक्षों का निर्माण करवाया जाए और बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। 

Similar News