भारत पेट्रोलियम द्वारा स्वच्छता शपथ एवं सफाई अभियान आयोजित
राजसमन्द. स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को राजनगर ट्रांसपोर्ट नगर में स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 30 से अधिक ड्राइवरों एवं ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को हाइजीन किट, टी-शर्ट एवं कैप वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन पार्किंग क्षेत्र में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
भारत पेट्रोलियम की ओर से फ्लीट सेल्स ऑफिसर श्री गौरव द्विवेदी एवं सीआरई श्री दीप सिंह ने सहभागिता की। श्री गौरव द्विवेदी ने प्रतिभागियों को भारत पेट्रोलियम द्वारा ट्रांसपोर्टरों एवं ड्राइवरों के लिए संचालित प्रमुख सेवाओं — जैसे स्मार्टफ्लीट लॉयल्टी प्रोग्राम, ड्राइवर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, अपना घर विश्राम गृह, फिनो सेवा एवं आई.पी.एस. सुविधा की जानकारी प्रदान की।
स्थानीय ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों में श्री प्रदीप पुरोहित एवं श्री मुकेश पुरोहित (पुरोहित ट्रांसपोर्ट), श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं श्री शक्ति सिंह (भाटी गुड्स ट्रांसपोर्ट) उपस्थित रहे।