कलक्टर हसीजा ने टीबी रोगियों को बाटें पोषण किट

By :  vijay
Update: 2025-07-30 13:02 GMT
कलक्टर हसीजा ने टीबी रोगियों को बाटें पोषण किट
  • whatsapp icon

राजसमंद। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने निक्षय मित्र के रूप में आगे आकर टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान हसीजा ने जिले के प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक टीबी मरीजों को निक्षय मित्र के रूप में गोद लेकर, कुल 8 मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल रोगियों के पोषण स्तर में सुधार लाएगी, बल्कि उन्हें सामाजिक और मानसिक समर्थन भी प्रदान करेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार बिंदल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट,आर सी एच ओ डॉ सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ महेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार खोलिया, समस्त ब्लॉक के बीसीएमएचओ, डीपीसी  तरुण श्रीमाली, डीपीपीएम   मांगीलाल खटीक, एसटीएस  अर्जुन यादव सहित टीबी नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक के बीसीएमओ अधिकारीयो निर्देश दिए कि अपने ब्लॉक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनाकर टीबी मरीजों को अधिक से अधिक पोषण सहायता प्रदान करवाए।

Tags:    

Similar News