कलक्टर हसीजा ने कलेक्ट्रेट के हर कक्ष का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

By :  vijay
Update: 2025-06-24 13:54 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला कलेक्ट्रेट के हर कक्ष, अनुभाग, प्रभाग एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल आदि मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने समस्त प्रभागों जैसे सामान्य प्रभाग, लीगल शाखा, न्याय शाखा, लेखा शाखा, भू अभिलेख, भू अवाप्ति, एनआईसी, न्यायालय, बैठक कक्ष, राजस्व लेखा अनुभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कक्ष, समग्र शिक्षा, श्रम विभाग आदि का निरीक्षण किया।

सभी कक्षों में जाकर कलक्टर ने कार्मिकों से कार्यालयों में संपादित हो रही गतिविधियों की जानकारी ली। कलक्टर ने कहा कि कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक आमजन की समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध रूप से निस्तारण कर उसे राहत दें। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर ने उन्हें प्रत्येक कार्मिक से परिचित कराते हुए आवश्यक जानकारी साझा की। उन्होंने संपर्क एवं सतर्कता में लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली। 

Similar News