बडारड़ा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में पहुंचे कलक्टर हसीजा

By :  vijay
Update: 2025-06-24 13:53 GMT
बडारड़ा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में पहुंचे कलक्टर हसीजा
  • whatsapp icon

राजसमंद । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के पहल पर 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को जिला कलक्टर  अरुण कुमार हसीजा बडारड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे। कलक्टर ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के काउंटरों का निरीक्षण किया और वहां संपादित की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को बेहतर कार्य निष्पादन एवं त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री बृजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, तहसीलदार   विजय रैगर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बडारड़ा शिविर में सहमति से विभाजन के 4, सीमा जानकारी के 7, म्यूटेशन के 22, स्वामित्व के पट्टों के 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार अन्य प्रकरणों में भी मौके पर ही राहत दी गई।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविरों में लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित नामान्तरणों का निपटारा, लंबित कुरेंजात रिपोर्ट तैयार करना और रास्तों के प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है। आपसी सहमति से बंटवारे की कार्यवाही भी की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों का सर्वे किया जा रहा है तथा इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। शिविरों में स्वामित्व पट्टे बनाकर पात्र ग्रामीणों को वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, पानी की टंकियों की सफाई, लंबित नल कनेक्शन जारी करने, लीकेज मरम्मत और जल दबाव की जांच का कार्य भी किया जा रहा है।

इसके अलावा, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत, नर्सरियों से पौधों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी शिविरों में किया जा रहा है। मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकृत पशुओं के हेल्थ सर्टिफिकेट तैयार करने और पॉलिसी जनरेट करने का कार्य भी संपादित हो रहा है। पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण की सेवाएं भी दी जा रही हैं। शिविरों में एनएफएसए अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है तथा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव आयोजित कर स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, झूलते विद्युत तारों एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की मरम्मत का कार्य भी इन शिविरों में किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News