इंदिरा कॉलोनी आंगनवाड़ी केंद्र का कलक्टर ने किया निरीक्षण

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:32 GMT
इंदिरा कॉलोनी आंगनवाड़ी केंद्र का कलक्टर ने किया निरीक्षण
  • whatsapp icon



राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा परियोजना राजसमन्द अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पोषण ट्रैकर की स्थिति की जानकारी ली तथा लाभार्थियों को वितरित किए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कलक्टर हसीजा ने निर्देशित किया कि केन्द्र पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर पर अद्यतन करते हुए नियमित रूप से पोषाहार का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे अपने कार्यक्षेत्र की सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का सर्वे कर विभागीय योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाएं।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र महिलाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में "आहार एवं पोषण पखवाड़ा" का आयोजन 28 जुलाई 2025 तक किया जाना तय हुआ। इसमें आईसीडीएस की छह सेवाओं के माध्यम से जिले की सभी 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। संबंधित विभागों को पोषण ट्रैकर, पीएमएमवीवाई एवं मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना पोर्टल्स पर लाभार्थियों का पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, पखवाड़े के दौरान सभी अधिकारी प्रतिदिन पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान उप निदेशक दीपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News