राजसमंद, । भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती एवं जनजाति गौरव वर्ष के अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम छात्रावासों में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन, योगदान एवं प्रेरणादायक संघर्ष पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में जनजातीय नायकों के प्रति गर्व, प्रेरणा एवं सांस्कृतिक गौरव की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
बच्चों ने भगवान बिरसा मुण्डा की सुंदर तस्वीरें चित्रों के माध्यम से बनाई। साथ ही भगवान बिरसा मुण्डा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।