स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग शिविर का समापन

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के आमेट नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मित्र मण्डल परिसर में विगत 45 दिन से चल रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र प्रजापत ने की। मुख्य अतिथि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर (स्काउट ) व शिविर संचालक महावीर प्रसाद बघेरवाल थे । विशिष्ट अतिथि स्थानीय संघ प्रधान नन्द किशोर कंसारा, मनोज कुमार शर्मा, गाइड सिंह चुंडावत थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट संस्थापक बैडेन पावेल कि तस्वीर पर माल्यार्पण व सरस्वती पूजन से हुई। स्थानीय संघ सचिव गिरिराज डाकोत ने अतिथियों का तिलक उपरणा द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में गणेश वंदना, वेलकम डांस, महाभारत थीम डांस, लूंगी डांस, किड्स डांस, घूमर नृत्य, ताल से ताल मिला, रंजनी डांस एवं बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटिका आदि पर शिविर संभागीयों ने प्रस्तुतियां दी। प्रशिक्षण शिविर में 45 दिन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया। मेंहदी प्रशिक्षण में मानवी प्रथम व दिव्या द्वितीय, डांस प्रशिक्षण में वरिष्ठ वर्ग में लक्षिता प्रथम, जीनी राजावत द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में रेयांश प्रथम व नव्या द्वितीय, सिलाई प्रशिक्षण में पिंचू प्रथम व खुशी कुमावत द्वितीय, आर्ट एंड क्रॉफ्ट में भूमि प्रथम व काजल द्वितीय , पेंटिंग में हितेश सोनी प्रथम, तुषार व मनन द्वितीय, गणित शिक्षण में रणवीर प्रथम व जय श्री द्वितीय रहे। शिविर में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों नृत्य, पेंटिंग, सिलाई, मेंहदी, ब्यूटी पार्लर, गणित विज्ञान, योगा आदि के बारे में सिखाया गया । कार्यक्रम का संचालन दक्ष प्रशिक्षक राखी आर्य व यशवंत नंगारची ने किया। इस दौरान
दक्ष प्रशिक्षक कुलदीप पारीक, गणपत लाल जाट, ललिता नगारची, काजल शर्मा , माही सिसोदिया प्रशस्ति आर्य , किरण आदि उपस्थित थे।