11000 मंगल कलश व शोभायात्रा में मातृशक्ति का डांडियारास रहेगा मुख्य आकर्षण

By :  vijay
Update: 2025-03-09 13:44 GMT



राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)हिन्दू नववर्ष समारोह समिति, राजसमंद के तत्वावधान में हिन्दू नववर्ष पर राजसमंद शहर व निकटवर्ती खंडों के 200 गाँवो के समाजजनों की उपस्थिति में दिव्य व भव्य धर्मसभा व शोभायात्रा की रचना को लेकर धोइंदा रोड स्थित श्रीराम वाटिका में कार्यकर्ता आव्हान बैठक का आयोजन हुआ। समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि बैठक में राजसमंद शहर, राजसमंद ग्रामीण व विभिन खंडों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में कार्यकर्ताओं सहित प्रत्येक जाती बिरादरी, धार्मिक व सांस्कृतिक संग़ठनों से नववर्ष के आयोजन में जहाँ कम वहाँ हम की भावना से काम करने का आग्रह किया गया। हिन्दू नववर्ष के आयोजन को लेकर राजसमंद में 30 मार्च 2025 को बालकृष्ण स्टेडियम में विराट धर्मसभा व 11000 मंगल कलश शोभायात्रा के साथ नववर्ष के स्वागत मे हर घर के बाहर रंगोली व हर घर पर दीप जलाने व तोरण लगाने व हर घर भगवा ध्वज लगाने की योजना के साथ शहर के सभी चौके चौराहों की आकर्षक सज्जा की जायेगी। धर्मसभा समपर्ण मेवाड़ के साधु, संतो व महंतो के सानिध्य में आयोजित होगी व शोभायात्रा में महापुरषों की झाकियाँ, ऊंट, घोड़े, ढोल, अखाड़ा प्रदर्शन आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए शहर के विभिन धार्मिक, सांस्कृतिक, अखाड़े, व्यायामशाला, शैक्षणिक संस्थानों के साथ समस्त समाजों की भागीदारी रहेगी।

Tags:    

Similar News