चार्ट और मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर अपनी वैज्ञानिक सोच का किया प्रदर्शन....
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले के आमेट उपखंड की खाखरमाला ग्राम पंचायत में विगत 42 वर्षों से संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुकलसिंह जी का खेड़ा के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने भारतीय मूल के प्रथम वैज्ञानिक डॉ. सी वी रमन द्वारा खोजें गए रमन प्रभाव एवं प्रकाश की प्रकीर्णन की घटना की याद और विज्ञान के क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किए जाने की खुशी में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को "विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी 2025" के रूप में मनाया ! विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय आधारित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया और चार्ट्स की प्रदर्शनी लगाई लगाकर, अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया! गणित विज्ञान विषय अध्यापक कैलाश सामोता के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिकों के नाम से 11 दल बनाकर उन्हें सामूहिक प्रोजेक्ट देकर विज्ञान, गणित और पर्यावरण अध्ययन विषय के दर्जनों मॉडल और चार्ट निर्मित करवाये, जिसमें मॉडल प्रतियोगिता में ज्वालामुखी का प्रदर्शन, वॉटर प्यूरीफायर (आरो मशीन), राम मंदिर, मानव हृदय की आंतरिक संरचना, वर्षा जल प्रबंधन एवं जल विद्युत परियोजना के मॉडल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा जबकि पृथ्वी की आंतरिक संरचना, मानव नेत्र की आंतरिक संरचना, जलीय प्राणी एवं हमारी जैव विविधता के चार्ट श्रेष्ठत्म चार्ट के रूप में चयनित किए गये ! इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सजाई गई विज्ञान चार्ट व मॉडल प्रदर्शनी में मानव शरीर, पादप शरीर, भौतिकी, अंतरिक्ष विज्ञान, पर्यावरण अध्ययन एवं रासायनिक की सहित भूगोल विषय से संबंधित विभिन्न चार्ट्स व मॉडल का निर्माण कर उनकी प्रदर्शनी लगाकर, अपनी बाल वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया! विज्ञान मेले के अवसर पर आयोजित मॉडल प्रदर्शनी में छात्र मनीष बुनकर,विनोद सालवी, जगदीश बुनकर, कैलाश लाल, राहुल सालवी, कृष्ण सालवी, राधा सालवी, चेतना सुथार, तनीषा सुथार, अनीता सालवी, भूपेंद्र सालवी, ललित सुथार, खुशी चौहान, डिंपल सालवी, डिंपल सेन, दिव्या, सोम सिंह सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने पारितोषिक प्राप्त किया! विज्ञान मेला 2024 के इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक द्वारा विज्ञान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा दल ने छात्र दल को पराजित किया तथा सही प्रश्नों के उत्तर बताने वाले विद्यार्थियों ने हाथों-हाथ अपना पुरस्कार व उपहार जीता! साथ ही विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए लक्की ड्रा भी निकाले गए, जिसमें विद्यार्थियों ने खूब इनाम जीती! विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान एवं गणित विषयों के विभिन्न उपकरणों व प्रयोगशाला सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन भी किया गया! इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार कुमावत, हुकम सिंह सोलंकी सहित विद्यालय विकास समिति के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे!