जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

By :  vijay
Update: 2025-07-04 11:55 GMT
जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
  • whatsapp icon

राजसमंद,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रही रात्रि चौपालें आमजन का सहारा बन रही है।जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में आमेट उपखंड के ग्राम पंचायत झौर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और वर्षों से लंबित समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह, विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, समाजसेवी माधव जाट, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के पश्चात कलक्टर श्री हसीजा ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिकांश समस्याओं का त्वरित समाधान करवा दिया। कई ऐसी समस्याएं जो वर्षों से लंबित थीं, उनका भी निस्तारण एक ही दिन में हो सका।

चौपाल में बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा सहित अनेक जनकल्याणकारी विषयों पर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रात्रि चौपाल के माध्यम से उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिला और समाधान भी तत्काल मिला।

मौके पर ही हल हुई समस्याएं:

विकास अधिकारी ने बताया कि रात्रि चौपाल में हीरालाल पिता मांगीलाल जाट आवासीय पट्टे की दरख्वास्त लेकर पहुंचा जिस पर अधिकारियों ने मौके पर ही समस्या का समाधान करते हुए रात्रि चौपाल समाप्त होने से पहले ही उसे पट्टा सौंप दिया जिसके पश्चात उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। ऐसे ही प्रेमी कन्हैयालाल सालवी निवासी गांव उलपुरा को भी रात्रि चौपाल में ही पट्टा देकर राहत प्रदान की गई। उदयलाल सालवी रोजगार की आस में पहुंचा तो मौके पर ही जॉब कार्ड प्रदान कर दिया गया। इसी तरह अनेक लोगों को मौके पर ही राहत मिल गई। रात्रि चौपाल में जनसुनवाई से पहले एक-एक कर अधिकारियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की ताकि वे समुचित ढंग से लाभ ले सकें।

सरकार का जताया आभार:

लाभार्थियों ने रात्रि चौपाल के दौरान अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से वर्षों से लंबित समस्याएं आसानी से हल हो सकीं और उन्हें बड़ी राहत मिली है। ग्रामीणों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और संवेदनशील प्रशासन की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए एक उपयोगी प्रयास बताया।

Similar News