राजसमन्द, । जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें निराश्रित एवं खुले में विचरण करने वाले गोवंश से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावना पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से जन-धन की हानि होती है, इसलिए इसे रोकना बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद एवं नगर पालिकाएं, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें, राजकीय राजमार्गों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएचएआई निराश्रित गोवंश को नजदीकी अनुदानित गौशालाओं या कांजी हाउस में स्थानांतरित करेंगे। साथ ही प्रत्येक अनुदानित गौशाला को अपनी कुल क्षमता का कम से कम 10 प्रतिशत भाग निराश्रित गोवंश हेतु अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।
बैठक में गौशाला प्रबंधकों के साथ नगर परिषद, नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।