माँ की ममता को मत रौंदो, संपत्ति के पीछे इंसानियत न छोड़ो!"
राजसमंद :राजसमंद जिले के नेडच गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 55 वर्षीय नेत्रहीन मां नन्द्रबाई लोहार ने अपने ही बड़े बेटे रूपलाल और बहू श्रीमती सीता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि बेटे-बहू ने प्रॉपर्टी के लालच में उन्हें घर से निकाल दिया, उनकी संपत्ति हड़पने की कोशिश की और उनके साथ-साथ छोटे बेटे व बेटियों के साथ मारपीट भी की।
नन्द्रबाई फिलहाल अपने छोटे बेटे खुबीलाल के साथ उदयपुर में एक किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। उनका आरोप है कि पुलिस थाना खमनोर में शिकायत देने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
नेत्रहीन मां की गुहार:
"मैं अंधी हूं, पर सच्चाई देख सकती हूं। बेटा-बहू ने मेरे अंधेपन का फायदा उठाया, मुझे घर से निकाल दिया। क्या ममता की कोई कीमत नहीं?" परिवार रोता-बिलखता पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय:
हाल ही में नन्द्रबाई अपने छोटे बेटे और बेटियों के साथ गांव गई थीं, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। बेटियों के शरीर पर चोटें आईं और नन्द्रबाई के घुटने में भी गंभीर चोट पहुंची। "उन्होंने कहा कि हमारा कोई घर नहीं है। हमें निकाल दिया गया।"
बुजुर्ग महिला व उसके बेटे ने की मांग:
नन्द्रबाई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित होकर मांग की है कि उनके बड़े बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और उनकी संपत्ति व जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।