विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर होगा नाटिका का मंचन
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)साहित्य एवं संवाद का उत्सव 'मेवाड़ टॉक फेस्ट' का तीसरा संस्करण भिक्षु निलयम राजसमंद में 11-12 जनवरी 2025 को होगा, जिसकी थीम "भारत के स्व की कहानी" होगी। मंगलवार को आयोजन स्थल पर वॉलंटियर्स की मीटिंग आयोजित हुई और समन्वयक नीतू व जयराज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। स्वामी विवेकानन्द को समर्पित एमटीएफ 3.0 के लिए युवाओं ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
रंगमंच सत्र समन्वयक गौरव ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जयंती की पूर्व संध्या पर 11 जनवरी को कलावत कलामंच संस्था जयपुर के द्वारा स्वामी जी के जीवन पर आधारित नाटिका का मंचन लेखक कन्हैयालाल कलावत के निर्देशन में किया जायेगा।
शनिवार को अपरान्ह चर्चा सत्र में "स्वामी विवेकानन्द के विचारों में स्व का आह्वान" विषय वार्ता होगी। जिसमें लेखक उमेश चौरसिया, विवेकानन्द केन्द्र के डॉ स्वतंत्र कुमार व भूपेंद्र जोशी से प्रोफेसर कुंजन आचार्य चर्चा करेंगे।
स्टॉल :
विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तक स्टॉल के अतिरिक्त ठाकुर जी के श्रृंगार सामग्री, मोलेला आर्ट का लाइव कलाकृति निर्माण, जनजाति महिलाओ द्वारा निर्मित उत्पाद, चाय के वैकल्पिक उत्पाद, नाश्ते आदि की भी स्टॉल लगेगी।