स्वच्छता सर्वेक्षण में हर नागरिक फीडबैक दे :कलक्टर
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)नगर परिषद एवं जिले की तीनों नगर पालिकाओं में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने भी अपना फीडबैक दिया है।
कलक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि वे इस फीडबैक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें और अपना फीडबैक जरूर प्रदान करें। आमजन https://sbmurban.org/feedback पर जाकर अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक दे सकते हैं। इससे सरकार को भी यह समझने में मदद मिलेगी कि स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों से जनता कितनी संतुष्ट है, और किस प्रकार के सुधार किए जाने की आवश्यकता है।
कलक्टर ने सभी निवासियों और विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य संगठनों के सदस्यों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक फीडबैक प्रदान करें और सरकार को स्वच्छता के संदर्भ में अपने विचार स्पष्ट रूप से बताए।
बिना दबाव के दें फीडबैक :असावा
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फीडबैक देने में किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए, और जो जैसा महसूस करता है, वैसा ही फीडबैक ऑनलाइन भरें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री नरेश बुनकर ने एक वीडियो संदेश जारी कर आम जनता से आग्रह किया कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता निभाएं और अपना पब्लिक रिव्यू जरूर दें।
वॉलन्टियर का करें सहयोग :बुनकर
बुनकर ने यह भी बताया कि मार्च माह के अंत तक यह फीडबैक देने का अंतिम समय रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जो भी वालंटियर उनके पास फीडबैक लेने के लिए पहुंचे, उन्हें सहयोग करें और अपना फीडबैक अवश्य दें।