प्रत्येक परिवार को प्रत्येक योजना का लाभ मिलेगा- सरपंच कुमारी

By :  vijay
Update: 2025-02-01 07:48 GMT
प्रत्येक परिवार को प्रत्येक योजना का लाभ मिलेगा- सरपंच कुमारी
  • whatsapp icon

राजसमंद जिले के भीम पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर की निवर्तमान सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने लगातार तीसरी बार तीसरे कार्यकाल के लिए सरपंच (प्रशासक) पद का पदभार ग्रहण किया।

ग्रामीणों ने सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा पदभार ग्रहण कराया । इस दौरान उप सरपंच सुभाष सिंह, वार्ड पंच चुन्ना सिंह, भंवर सिंह , देवी सिंह, शांतादेवी, सुगना देवी ने भी प्रशासक समिति के सदस्य रूप में पदभार ग्रहण किया। सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने 2015 व 2020 में लगातार दो बार मण्डावर की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से विजय बनाकर सरपंच बनाने तथा 2025 में राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेष परिस्थितियों के कारण वर्तमान सरपंच को प्रशासक बनाकर आगामी चुनाव होने तक पद पर रहने का आदेश होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। सरपंच ने कहा कि सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा योजनाओं के लाभ के लिये कोई पक्षपात नही होगा। इस अवसर पर ग्रामवासी लूम्ब सिंह, भान सिंह, गणेशसिंह, पूरन सिंह, सोहन सिंह, प्रभु सिंह , भगवान सिंह, गीता कुमारी सालवी, देवी कुमारी रेगर, टिल सिंह, विरद सिंह, पन्ना सिंह, दूध सिंह, डालू सिंह, गोविंद सिंह, प्रेम सिंह, कृष्णा देवी, कंचन पंवार, दिप सिंह, राम सिंह, संतोष देवी, गाजी सिंह, आदि मौजूद थे।

Similar News