राजसमंद । ईएलसी (इलेक्शन लिटरेसी क्लब) एवं स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीज रहे। साथ ही जिला परिषद सीईओ श्री बृजमोहन बैरवा एवं नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, ईएलसी कॉर्डिनेटर हरिओम सिंह चुण्डावत, ईएलसी इंचार्ज रामप्रकाश, महेन्द्र सिंह झाला, ईश्वर सिंह, विद्यालय निदेशक शिवहरि शर्मा, प्रशासिका शीतल गुर्जर एवं सहनिदेशक अभिदेव शर्मा उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा प्रभु श्रीनाथजी की छवि भेंट कर स्वागत किया गया।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने संवाद के दौरान लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र की नीतियों व विकास की दिशा तय करने में प्रत्येक वोट का महत्व है। उन्होंने युवाओं को शपथ दिलाते हुए लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया।
जिला परिषद सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्री बृजमोहन बैरवा ने मतदान के इतिहास से वर्तमान तक के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नागरिकों का जागरूक होना लोकतंत्र की मजबूती की नींव है।
एसडीएम रक्षा पारीक ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने और सुधार संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी दी तथा वोटर हेल्पलाइन एप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया।
विद्यालय निदेशक शिवहरि शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि नागरिक का कर्तव्य एवं जिम्मेदारी भी है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा प्रिशा भाटी ने लोकतंत्र एवं मतदान आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी।
ईएलसी कॉर्डिनेटर हरिओम सिंह ने ईएलसी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी और विद्यार्थियों से इन अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इसी दौरान विद्यार्थियों को मतदान की अहमियत समझाने हेतु वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। सहनिदेशक श्री अभिदेव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया तथा भगवद् गीता के श्लोक का उल्लेख कर उन्हें निरंतर कर्म करते रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अंशु जैन एवं मनस्वी कटारिया ने किया।
