वन मंत्री ने बादल महल में नवीन अतिथि कक्षों का किया लोकार्पण

By :  vijay
Update: 2025-08-03 16:10 GMT
वन मंत्री ने बादल महल में नवीन अतिथि कक्षों का किया लोकार्पण
  • whatsapp icon

राजसमन्द । वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को कुंभलगढ़ पहुँचकर वन विभाग के अतिथि गृह बादल महल पहुँचकर दो नवीन अतिथि कक्षों का लोकार्पण किया। डीएमएफटी से निर्मित कक्षों के लोकार्पण के पश्चात मंत्री  संजय शर्मा ने बादल महल परिसर का अवलोकन किया एवं व्यवस्थाओं को सराहा। वन मंत्री ने बादल महल परिसर में पौधारोपण किया।

इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, उदयपुर सीसीएफ सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी, पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, एसीएफ किशन चौधरी, एसीएफ छोगाराम जाट, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेमचंद कुमावत, क्षेत्रीय वन अधिकारी लादूलाल शर्मा, समाजसेवी कुबेर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कुंभलगढ़ में पर्यटन के विकास को लेकर भी आगंतुकों से मंत्री  संजय शर्मा से चर्चा कर विचार-विमर्श किया।

Tags:    

Similar News