राजसमंद। कांकरोली क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन आज आवरी माता मंदिर परिसर में समिति के संचालक मण्डल अध्यक्ष श्री किशनलाल कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभा में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, राजसमंद एवं समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार कोठारी ने भाग लिया और सभा की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुणसागर कर्णावट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नारायण सिंह भाटी, श्री शांतिलाल कोठारी, श्री चुन्नीलाल पंचोली एवं श्री दिग्ग्वजय सिंह भाटी उपस्थित रहे। साथ ही समिति के संचालक मण्डल पदाधिकारी, सदस्यगण एवं अन्य आमंत्रितजन भी आमसभा में सम्मिलित हुए।
श्री कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आमसभा में समिति के पिछले दो वर्षों – वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 – के लेखों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में समिति ने ₹2.46 करोड़ का व्यवसाय किया, जबकि वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा ₹1.55 करोड़ रहा। इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में समिति को ₹7.42 लाख का सकल लाभ तथा वर्ष 2024-25 में ₹7.22 लाख का सकल लाभ प्राप्त हुआ।
सभा में उपस्थित सदस्यों ने समिति के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए नये व्यवसायों और नवाचार की दिशा में कार्य योजना तैयार करने पर सहमति प्रकट की। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के आलोक में, सहकारिता क्षेत्र की भूमिका तथा आमजन के जीवन में इसके महत्व पर भी विशेष चर्चा की गई।
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ कार्मिक श्री कैलाश तलेसरा, लेखापाल को, उनकी 31 जुलाई 2025 को होने वाली सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में, सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
सभा का समापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
