राजसमंद:- हिन्दू नववर्ष समारोह समिति, राजसमंद के तत्वाधान में 30 मार्च को बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली विराट धर्मसभा एवं भव्य शोभायात्रा को लेकर मधुकर भवन पर राजसमंद नगर व राजसमंद तहसील में व्यापक गृह सम्पर्क अभियान चलाने को लेकर टोली बैठक आयोजित हुई। प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि बैठक में राजसमंद नगर में अभियान को लेकर 100 बस्तियों के संपर्क प्रमुख व बस्ती अनुसार बैठक तय हुई। राजसमंद तहसील में 15 मार्च को पुठोल व 16 मार्च को केलवा खंड की बैठक तय हुई। इस अवसर पर हिन्दू की सज्जनशक्ति व युवाशक्ति आयोजन की रूपरेखा तय करने हेतु उपस्थित थी।