ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में हाथों-हाथ मिली राहत

By :  vijay
Update: 2025-03-06 13:47 GMT

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हर माह के प्रथम गुरुवार को समस्त ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। कह सकते हैं कि गाँव की समस्या का गाँव में ही समाधान हो रहा है और ग्रामीणों को बार-बार जिला मुख्यालय आने की झंझट से मुक्ति मिली है।

गुरुवार को मोही ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई भी कई लोगों के लिए राहत लेकर आई। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा भी इस जनसुनवाई में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुन त्वरित राहत प्रदान की। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान होकर हाथों-हाथ राहत दे दी गई।

विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि मोही की जनसुनवाई में गाँव के लक्ष्मी लाल कीर, शंकर लाल कीर, शकील मोहम्मद और जगदीश तेली की शिकायत पर कलक्टर असावा द्वारा हाथों-हाथ पट्टा वितरण कर राहत प्रदान की गई। ऐसे ही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में संपात महात्मा, मोगी देवी महात्मा, कमला सिसोदिया, गणपत लाल सिसोदिया का मौके पर ही पंजीयन कर आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपए के नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई। अब ये व्यक्ति देशभर के सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में भी निशुल्क उपचार ले सकेंगे।

ऐसे ही शांतिलाल पिता रूप लाल तेली और सोहन लाल पिता नाना रैगर का मौके पर ही नामांतरण खोल दिया गया। जनसुनवाई में कुल 33 प्रकरण सामने आए और प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना गया।

शिकायतों को लेकर रहें संवेदनशील :

जिला कलक्टर असावा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन और विशेष रूप से निर्धन वर्ग के प्रति संवेदनशील रहें और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित कर राहत प्रदान करें। कलक्टर ने कहा है कि हर शिकायत का अध्ययन करते हुए यथा संभव मौके पर राहत देने का प्रयास करें।

जनसुनवाई में राहत पाकर ग्रामीणों ने सरकार का आभार व्यक्त किया। जनसुनवाई में प्रधान पंचायत समिति राजसमंद अरविंद सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, समाजसेवी दिग्विजय सिंह भाटी, विकास अधिकारी महेश गर्ग, तहसीलदार विजय रेगर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

अब होगी ब्लॉक और जिला स्तरीय सुनवाई :

ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के समापन के बाद अब ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई एवं 20 फरवरी को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। आमजन जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

Similar News