खबर का असर: नगर परिषद ने की कार्रवाई, ओला शोरूम के बाहर से हटाई अवैध स्कूटी
राजसमंद राहुल आचार्य । हलचल की खबर का असर अब साफ तौर पर देखने को मिला। शहर में एक ओर जहां छोटे दुकानदारों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही थी, वहीं बड़े व्यापारियों द्वारा खुलेआम नियमों की अनदेखी की जा रही थी। इस मामले को लेकर हमारे चैनल ने सच्चाई को सामने लाते हुए दिखाया था कि 60 फीट रोड पर ओला शोरूम के बाहर अवैध रूप से स्कूटी खड़ी की जा रही है।
खबर प्रसारित होने के बाद नगर परिषद हरकत में आया और शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए ओला शोरूम के बाहर खड़ी अवैध स्कूटी को हटवाया। कार्रवाई देखकर आमजन ने राहत की सांस ली और हमारे न्यूज़ चैनल का आभार जताते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही शहर में वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दिया जा सकता है।
लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह प्रशासन और मीडिया मिलकर काम करें तो शहर में जल्द ही अव्यवस्था और अतिक्रमण पर अंकुश लग सकेगा।