राजसमंद माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के निर्देशानुसार दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में तालुका विधिक सेवा समिति, नाथद्वारा मेें न्यायिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के सचिव भारत भूषण पाठक व अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा की गयी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा प्रताप सिंह राठौड, सिविल न्यायाधीश, नाथद्वारा संजु चैधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश नाथद्वारा सुनिल कच्छावाह, विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट, एन.आई.एक्ट प्रकरण नाथद्वारा पीयुष कुमार मेडतिया उपस्थित रहें।
बैठक में सचिव पाठक ने बताया कि लोक अदालत में विशेष रूप से बैंक रिकवरी प्रकरण, चेक बाउंस मामले, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे, वैवाहिक व पारिवारिक विवाद, बिजली-पानी बिल संबंधी मामले, श्रम विवाद, भूमि व राजस्व से जुड़े विवाद तथा अन्य सुलह योग्य वादों को शामिल किया जाना है। सचिव महोदय ने सभी विधिक अधिकारियों से अपील की कि वे लोक अदालत से संबंधित मामलों की सूची समय पर तैयार करें और प्रकरणों की गहन समीक्षा कर ऐसे मामलों की पहचान करें जिनका समझौते के आधार पर प्रभावी निस्तारण संभव है।
तालुका अध्यक्ष, मिश्रा ने बताया कि समस्त विधिक अधिकारियों की सक्रिय भूमिका इस लोक अदालत की सफलता की कुंजी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत के निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होते हैं तथा उनके विरुद्ध कोई अपील नहीं होती, जिससे पक्षकारों के समय और धन की उल्लेखनीय बचत होती है।