विधिक साक्षरता शिविर आज से

Update: 2024-09-26 08:35 GMT

भीलवाड़ा।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द  राघवेन्द्र काछवाल एवं सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द संतोष अग्रवाल के निर्देशानुसार  26 सितम्बर  से 1 अक्टूबर तक 4 दिन के लिए मोबाईल वैन संख्या आरजे-19 पीबी 0087 को नाथद्वारा न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता हेतु उपयोग में लाया जायेगा।

उक्त वाहन के द्वारा नाथद्वारा न्यायक्षैत्र, पंचायत समिति खमनौर एवं पंचायत समिति देलवाड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर विधिक साक्षरता शिविर लगाकर आमजन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त मोबाईल वैन के साथ पैरालिगल वाॅलेन्टियर  भेरूलाल परमार, ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर आमजन को कन्या भ्रूणण  हत्या अधिनियम, मध्यस्थता के द्वारा मामलों का शीघ्र निस्तारण, विधिक सहायता से संबंधित जानकारी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, मिडियेशन, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं, प्लास्टिक का उपयोग रोकने आदि विषयों से संबंधित पेम्पलेटस् वितरित कर आम जनता को जागरूक करेंगे। साथ ही रैन बसेरे का प्रसार करेंगे एवं खुले में सो रहे आमजन को रैन बसेरे में रहने हेतु प्रेरित करेंगे। 


Similar News