राजसमंद। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने बुधवार को साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ जिलेभर में साक्षरता जागरूकता अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगा।
सहायक परियोजना अधिकारी शंकर माली ने बताया कि साक्षरता रथ का प्रथम चरण 26 नवंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान रथ जिले के आठों ब्लॉकों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचकर लोगों को साक्षरता कार्यक्रम से जोड़ने का कार्य करेगा।
उन्होंने बताया कि रथ पर प्रसारित होने वाली जिंगल रिंगटोन शिक्षा के महत्व को रोचक तरीके से बताएगी तथा साक्षरता विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करेगी। जिंगलों के माध्यम से यह जानकारी भी दी जाएगी कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास एप की सहायता से असाक्षर व्यक्ति अपने निकटतम विद्यालय के शिक्षकों की मदद से या स्वयं भी पंजीकरण कर ई-साक्षरता वीडियो देखकर अध्ययन कर सकता है और वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दि, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बिहारी लाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उषा टेलर, जिला साक्षरता अधिकारी राजेंद्र गुर्जर, दीपक शर्मा, ललित सिंह रावत, हरिओम सिंह, अशोक शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।