अवैध एलपीजी गैस पर रसद विभाग की कार्रवाई
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-03 14:16 GMT
राजसमंद। रसद विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डरों के अवैध कारोबार एवं कालाबाजारी रोकने के अभियान के तहत तहसील राजसमन्द के कुंवारिया कस्बे में सघन रिहायशी इलाके में एक किराणा व्यवसायी के परिसर में जांच कर अवैध रूप से कारोबार की नियत से बिना किसी वैध दस्तावेज एवं लाइसेंस भण्डारित 11 घरेलू गैस सिलेण्डरों (14.2 किलोग्राम) को मय 156 किलोग्राम एलपीजी गैस के जब्त किया गया। जांच दल में जिला रसद अधिकारी विजय सिंह के साथ श्री रणजीत सिंह सिसोदिया प्रवर्तन अधिकारी, श्री लोकेश जोशी प्रवर्तन अधिकारी, श्री राकेश माहेश्वरी, प्रवर्तन निरीक्षक उपस्थित थे। खाद्य विभाग के निर्देशानुसार घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डरों के अवैध कारोबार एवं भण्डारण के क्रम में निरन्तर जांच कार्यवाही की जायेगी।