राजसमंद में आबकारी विभाग की बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त

Update: 2025-11-25 11:05 GMT

राजसमंद। जिले में अवैध मदिरा पर सख्ती जारी रखते हुए आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। विभाग की संयुक्त टीम ने एनएच-08 पर सोमवार रात मांडावाड़ा टोल नाके पर विदेशी निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर ट्रक पकड़ा। ट्रक में 105 कार्टन में भरी 1242 बोतल अंग्रेजी शराब (928 बल्क लीटर) जब्त की गई। शराब पर “फॉर सेल इन हरियाणा ओनली” अंकित था, जिससे इसकी अवैध तस्करी की पुष्टि हुई।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि जब्त कंटेनर ट्रक का मूल्य भी लगभग 30 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक ईश्वर सिंह रावत और उसका सहयोगी गणपत सिंह रावत, दोनों निवासी सबल सागर, बदनोर को गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई राजस्थान आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देश पर अवैध मदिरा रोकथाम अभियान के तहत की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, जिला आबकारी अधिकारी निरोधक दल विकास शर्मा और प्रहराधिकारी चक्रवर्ती सिंह जैतावत ने किया। उनके साथ आबकारी निरीक्षक कविता चारण, सहायक आबकारी अधिकारी गणपत लाल और आबकारी निरोधक दल के जाप्ते ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस माह यह राजसमंद जिले में आबकारी विभाग द्वारा तीसरी बड़ी कार्रवाई है। विभाग की लगातार सख्ती से जिले में अवैध शराब तस्करी पर मजबूत रोक लग रही है और तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News