मण्डावर केरुण्डा बाबा रामदेव का मेला 29 को

By :  vijay
Update: 2025-04-27 17:10 GMT
मण्डावर केरुण्डा बाबा रामदेव का मेला 29 को
  • whatsapp icon

राजसमंद जिले की भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत राजसमंद,पाली व ब्यावर जिले की सीमा पर ग्राम पंचायत मण्डावर अंतर्गत अरावली की सुरम्य वादियों की गोद में केरुंडा की नाल में स्थित बाबा रामदेव का चमत्कारिक मेला 29 अप्रैल रात्रि को भरेगा।

मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी जसवंत सिंह चौहान ने बताया 29 अप्रैल को रात्रि जागरण होगा। जिसमें रोट शगुन और कुंड शगुन के आधार वर्षा की भविष्यवाणी की जाएगी तथा 30 अप्रैल को प्रातः केरुण्डा से रोट की शोभायात्रा रवाना होकर मण्डावर में मालातो की गुआर कुमटिया कुआं पहुंचेगी। जहाँ प्रातः 7 बजे रोट दर्शन होंगे। वही 9 बजे मण्डावर के खजुरिया रोहिड़ा के समीप बड़वा कुआँ पर रोट पर लपेटा कच्चा धागा समेटने की रश्म अदा होगी।

कैसे पहुँचे केरुण्डा

केरुण्डा पहुँचने के लिये ग्राम पंचायत मण्डावर मुख्यालय से तीन किमी सड़क मार्ग स्वयं के वाहन से पहुँचा जा सकता है। इसके बाद तीव्र ढाल पर स्तिथ मंदिर पर करीब ढाई किमी वनखंड में पैदल चलकर पहुँचा जा सकता है। इसी तरह काछबली स्टेडियम से गोरमथड़ा तक सड़क मार्ग से निजी वाहन से जा सकते है। वहां से भी करीब 3 किमी पैदल मार्ग से केरुण्डा मंदिर तक पहुँच सकते है।

इसी तरह मंदिर तक सीधे वाहन से से जाने हेतु सारण- बोरिमादा होकर कच्चे मार्ग से चौपहिया वाहन से केरुण्डा की नाल मंदिर तक पहुँचा जा सकता है।

Tags:    

Similar News