राजसमंद अखिल भारत हिंदू क्रांति सेना विस्तार करते हुए राजसमंद जिले में नई कार्यकारिणी के गठन संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद सोनी एवं प्रदेश सह प्रभारी मनीष पालीवाल निर्देशानुसार राजसमन्द जिला अध्यक्ष पवन टांक, उपाध्यक्ष नरेश कुमार भाट, जिला प्रभारी प्रहलाद सिंह राठौड़, जिला महामंत्री मुकेश कुमार भाट ने मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान को राजसमन्द महिला मौर्चा महासचिव पद पर नियुक्त किया गया ।
जिला अध्यक्ष पवन टांक ने बताया कि संगठन राष्ट्रहित, गौ रक्षा, सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में राजस्थान सहित संपूर्ण भारतवर्ष में संगठनात्मक विस्तार का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्यारी कुमारी को शुभकानाएं दी। प्यारी कुमारी ने संगठन के अनुरूप कार्य करने के का संकल्प दोहराया। ज्ञातव्य है कि प्यारी कुमारी 2015 से लगातार दो बार सरपंच व एक बार प्रशासक बनी है। सरपंच संघ में ब्लॉक प्रवक्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है। वही हिन्दू जागरण मंच में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर रही है। राजस्थान रावत- राजपूत महासभा में महिला प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुकी है तथा संरक्षक है।