देशभर के 150 सरपंचों में मण्डावर सरपंच का चयन

By :  vijay
Update: 2025-04-20 17:44 GMT
देशभर के 150 सरपंचों में मण्डावर सरपंच का चयन
  • whatsapp icon

भीम देश के 150 सरपंच जिन्होंने अपने गांव के सर्वांगीण विकास के साथ नवाचारों, उन्नत प्रयासों जिनके बलबूते अपना सशक्त गांव की आधारशिला रखी को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सरपंच संवाद एवं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप विशेष कार्यक्रम 22 अप्रेल को नई दिल्ली के

स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित होगा। जिसमें राजसमन्द जिले के भीम- देवगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित , लगातार तीन बार से ग्राम पंचायत मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान का चयन हुआ है।

जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की महत्वपूर्ण उपस्थिति रहेगी।

समारोह में स्वच्छ और सुजल ग्राम के लिए नेतृत्व के साथ जल सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र स्वच्छता पर फोकस रहेगा। कार्यक्रम में देशभर से चयनित 150 सरपंचों से जल शक्ति मंत्री व अधिकारों सीधा संवाद करेंगे। देश के चयनित सरपंच अपने- अपने गांव के विकास में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं, अभियानों, नवाचारों की प्रस्तुति भी देंगे। इन चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और जल जीवन मिशन के माध्यम से सुजल ग्रामों का रोडमैप भी तैयार होगा। ग्राम परिवर्तन में सरपंच की जनभागीदारी की भूमिका व जमीनी स्तर पर लागू करना। ज्ञातव्य है मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने अपनी ग्राम पंचायत को गुमनामी से अंधेरे से निकाल कर राष्ट्रीय पटल पर लाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। अपने विभिन्न अभियानों से दूसरी पंचायतो के लिये नजीर बनी है। महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल कायम की है। इन्हें अपने कामकाज के लिये 50 अधिक राष्ट्रीय, राज्य स्तर के सरकारी व गैर सरकारी अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Similar News