महान स्वतंत्रता सेनानी थे मंगल पांडे -भाजपा जिलाध्यक्ष पालीवाल

By :  vijay
Update: 2025-04-08 12:58 GMT
महान स्वतंत्रता सेनानी थे मंगल पांडे -भाजपा जिलाध्यक्ष पालीवाल
  • whatsapp icon

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह परिहार)प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की बात करते है तो सबसे पहले महान देश भक्त व स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे के नाम प्रमुखता से आता है जिनकी आज पूण्य तिथि है हम सभी को गर्व है कि उनकी एक चिंगारी से भारत देश मे स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई जिसके कारण 1947 में जाकर हमको आजादी मिली । जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात द्वारिकाधीश मंदिर के युवराज वेदांत राजा ने भाजपा जिला कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर कहीं व प्रथम बार भाजपा जिला कार्यालय पर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा द्वारिकाधीश मंदिर के युवराज का गर्मजोशी से अभिनन्दन किया गया । जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि

मंगल पांडे महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके मार्ग पर चलते हुए स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों की हवा निकाल दी थी हमे भी राष्ट्र के प्रति प्रेम इसी भावना के साथ रखते हुए सर्व प्रथम राष्ट्र को रखते हुए कार्य करना है । कार्यक्रम के पश्चात जिलाध्यक्ष जगदीश जी पालीवाल का महाराज श्री वेदांत राजा जी ने इक़लाई ओढ़ाकर समाधान किया। उन्होंने कार्यालय का अवलोकन भी किया । इस दौरान पर महेश पालीवाल, भानु पालीवाल बंशी लाल खटीक,प्रकाश रांका,अशोक रांका,जवाहर लाल जाट,मुरारी आशिया, आशीष पालीवाल प्रमोद गौड़,गोपाल श्रीमाली,अनिल व्यास, हेमंत पालीवाल, विमल दोसाया, गर्वित पालीवाल, अंकिता वागरेचा सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे

Tags:    

Similar News