राजसमंद। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिंदु क्रमांक 133 के अंतर्गत सामेलिया महादेव जिला स्तरीय पशु मेला, कुरज (तहसील रेलमगरा) का आयोजन दिनांक 13 सितम्बर से 17 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ शक्ति सिंह ने बताया कि इस संबंध में मेले की प्रथम तैयारी बैठक आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय रेलमगरा में आयोजित की गई। बैठक में जलदाय, विद्युत, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित तहसीलदार, विकास अधिकारी रेलमगरा एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग राजसमंद शक्ति सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को मेले के सफल आयोजन हेतु निर्धारित दायित्वों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर मेला अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी रेलमगरा, विकास अधिकारी तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग राजसमंद ने मेले स्थल कुरज का मौके पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।