मोदी युग भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की देन है - महिमा कुमारी

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह परिहार)विश्व जगत में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम चलता है चाहे विश्व मे कोई सा भी देश को नरेन्द्र मोदी जी के नाम से चुप हो जाता है ये सभी हुआ है भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मेहनत से अगर उन्होंने जनसंघ जनता पार्टी व भाजपा को अपनी मेहनत से न सींचा होता तो आज आपके सामने जो मोदी युग चल रहा है शायद हम सभी उसको न देख पाते । 2014 से अपने देखा होगा कि भाजपा की प्रथम बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है जिसके बाद देश के अंदर का विकास व विश्व मे भारत की पहचान में कितना अन्तर आया है आज कोई सा भी देश हो अगर उसके नागरिक को मालूम चलता है कि हम भारतीय है तो हमारे व हमारे देश के प्रति उसकी भावना उच्च हो जाती है यह होता है देश के प्रति समर्पण भाव और यह सभी हुआ है भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से ओर आज इसी पार्टी का स्थापना दिवस भाजपा पूरे देश मे जोरदार तरीके से मना रही है इसके लिए राजसमन्द की जनता की भी मेहनत है जिसके कारण में आज आप सभी के सामने खड़ी हु । यह बात राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह व संगोष्ठी में कही । भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि कोई भी पार्टी या संगठन सिर्फ पदाधिकारियों व नेताओ से नही बनता है उसके लिए मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं की आवश्यकता होता है और कार्यकर्ता ही होता है जो बिना स्वार्थ के जीवन भर संगठन की सेवा करते हुए अपने स्थान पर उस संगठन को मजबूत करता रहता है आज भाजपा को 45 वर्ष पूर्ण हो चुके है और आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है इसको इतना बड़ा बनाने में मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं की मेहनत ही है जिसके बदौलत आज हम राजसमन्द जिले में भाजपा की सांसद चारो विधायक भाजपा के जिला प्रमुख भाजपा की ओर पंचायत समितियों में भी भाजपा का पलड़ा भारी है वो दिन दूर नही जब राजसमन्द जिला कॉंग्रेस मुक्त हो जाएगा इसके लिए हम सभी को ओर अधिक मेहनत करनी पड़ेगी । इसके साथ ही में आज राजसमन्द जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिनकी वजह से आज राजसमन्द जिला प्रदेश में संगठन की दृष्टि से अग्रणी स्थान पर है । कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कार्यालय प्रमुख प्रमोद गोड़ ने आजादी के बाद जनसंघ से लेकर के 2025 तक कि भाजपा किस तरह से आज इस स्थान पर पहुंच उसकी विकास यात्रा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम को जिला प्रमुख रतनी देवी पूर्व जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ नंद लाल सिंघवी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में आमंत्रित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों, आपात काल के दौरान मिसा बंदी, कार सेवको का श्रीफल व इकलाई पहना करके स्वागत किया गया संचालन स्थापना दिवस पखवाड़ा के कार्यक्रम जिला संयोजक महेंद्र सिंह चौहान ने किया व गीत खुशकमल कुमावत ने प्रस्तुत किया ।