सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने आईमाता मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में लिया भाग

By :  vijay
Update: 2025-05-26 18:27 GMT
सांसद  महिमा कुमारी मेवाड़ ने  आईमाता मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह में लिया भाग
  • whatsapp icon

 राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार)सांसद  महिमा कुमारी मेवाड़ जैतारण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहीं। ग्राम गरनिया में  आई माता जी के नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया और आमजन से मुलाकात की।  आई माता का आशीर्वाद लेकर खुशहाली की कामना की।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मुझे आप सब के बीच में उपस्थित होकर बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। आपने मुझे इस अवसर पर यहां बुलाकर 600 वर्ष पूर्व मेवाड़ के इतिहास की यादें जीवन्त कर दी है। मेवाड़ के महाराणा मोकल, महाराणा कुंभा और महाराणा रायमल जी आई माता जी के समकालीन है। उस समय गोडवाड़ का सोजत परगना मेवाड़ राज्य का भाग हुआ करता था।

मेरी जानकारी में आया है, कि सिर्वी समाज की कुल देवी आई माता जी जो साक्षात अंबा जी का अवतार थी, उनका जन्म अंबा जी में हुआ था, उन्होंने विधर्मी आक्रांताओ के अत्याचारों से समाज को मुक्ति दिलवाई थी। एकांत और तपस्या और जन कल्याण की दृष्टि से उन्होने अंबाजी से प्रस्थान कर गोडवाड़ के नारलाई गांव को अपनी तपस्या के लिए चुना और मावन समाज को सेवा , सत्य, धर्म और कल्याणकारी कार्यों में संलग्न किया। आई माता जी ने नारलाई के बाद सोजत परगना के बिलाड़ा को अपनी तपस्थली का केंद्र बनाया। लगभग गत 600 वर्षो से आई माता जी की केशर ज्योति निर्बाध रूप से निरंतर प्रज्वलित है, और मानव समाज को आशीर्वाद प्रदान कर रही है।

आज लगभग 600 वर्षो से सिरवी समाज के साथ-साथ अन्य समाज भी आई माता जी बताए गए मार्ग पर चल रहा है। हमारे लिए सामाजिक समरसता और भाईचारा की दृष्टि से यह और खुशी की बात है। इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं और अन्य ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की।

Tags:    

Similar News