नाथद्वारा और श्रीनाथजी पुलिस ने नष्ट की 1925 लीटर अवैध शराब

Update: 2025-11-25 11:25 GMT

नाथद्वारा, राजसमंद। नाथद्वारा थाना और श्रीनाथजी थाना पुलिस ने करीब 15 लाख रुपए की अवैध शराब नष्ट की है। इस कार्रवाई में विभिन्न ब्रांडों की कुल 1925 लीटर शराब और बियर को नष्ट किया गया।

नाथद्वारा न्यायालय के आदेशानुसार मंगलवार को नाथद्वारा ग्रामीण थाना पुलिस ने 9 प्रकरणों में जब्त 500 लीटर शराब, जबकि श्रीनाथजी थाना पुलिस ने दो प्रकरणों में जब्त 1425 लीटर अवैध शराब और बियर नष्ट की।

थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि एसपी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत मालखाने में रखी गई 1425 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब को न्यायालय से आदेश प्राप्त कर नष्ट किया गया। इसी प्रकार नाथद्वारा ग्रामीण थाना में भी 9 प्रकरणों में जब्त कुल 500 लीटर शराब को नष्ट किया गया।

इस दौरान आबकारी निरीक्षक मनीषा पुरोहित, सीआई कमलेन्द्र सिंह, सीआई मोहन सिंह, हेड कांस्टेबल रोहिताश्व, रतनलाल, कॉन्स्टेबल बलदेव, अशोक, गोविंद सिंह, विक्रम सिंह और खेमा राम आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News