नाथद्वारा विधायक और सांसद ने मिलकर शुरू की गणित प्रयोगशालाएं, प्रदेश में मिसाल कायम

Update: 2025-09-20 08:37 GMT

 राजसमंद राहुल आचार्य |नाथद्वारा विधानसभा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पूरे राजस्थान में एकमात्र विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जहां एक साथ 40 राजकीय विद्यालयों में गणित प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। इस विशेष पहल का लोकार्पण पीएम   गोवर्धन राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बड़ा बाजार, नाथद्वारा में किया गया। यह उपलब्धि न केवल नवीन शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को साकार करती है, बल्कि इस तरह के कार्यो को डीएमएफटी कॉफी टेबल बुक के साथ साथ शीर्ष 400 डीएमएफटी परियोजनाओं में भी स्थान मिलना चाहिए।

गतिविधि आधारित शिक्षण की ओर कदम

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए इन प्रयोगशालाओं में गणित के कठिन थ्योरम, सूत्र और प्रयोगों को आसान ढंग से समझाने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अब गणित के सूत्र केवल रटेंगे नहीं, बल्कि यह भी समझ पाएंगे कि वे कैसे बने हैं।

आईआईटी का नवाचार

गणित प्रयोगशाला का कॉन्सेप्ट और डिजाइन आईआईटी जोधपुर के इनक्यूबेटेड सेंटर एड्यूमेसी द्वारा तैयार किया गया है। यह प्रयोगशाला एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के प्रत्येक टॉपिक को कवर करने में सक्षम है।

स्वदेशी की शक्ति – खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से निर्माण

भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा जिले की अधिकृत खादी संस्था संस्कृति विकास संस्थान के माध्यम से इन प्रयोगशालाओं का निर्माण किया गया है। यह पहल लोकल फॉर वोकल की अवधारणा को भी मजबूत करती है।

क्या है गणित की प्रयोगशाला

इन प्रयोगशालाओं में एलजेब्रा एनोटोटर, नंबर सिस्टम ऑपरेटर, कॉर्डिनेट सिस्टम डिमॉन्सट्रेटर, ज्योमेट्री एक्सपोसिटर, मेंसुरेशन एवल्यूटर और सर्किल डिस्क्रिप्टर जैसे आधुनिक उपकरण शामिल हैं। साथ ही 3D शेप्स और चुंबकीय लोहे के बोर्ड भी लगाए गए हैं। इनका संचालन बिना बिजली के किया जा सकता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी अधिकतम लाभ मिलेगा।

नाथद्वारा विधायक की पहल पर कार्य सम्पन्न

नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराजसिंह मेवाड़ की सक्रिय पहल पर डीएमएफटी से वित्तीय सहयोग प्राप्त कर खमनोर ब्लॉक के 40 विद्यालयों में इन प्रयोगशालाओं की स्थापना की गई है। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने भी इस महत्वपूर्ण परियोजना को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।

Similar News