नवनियुक्त तहसीलदार का किया स्वागत
By : vijay
Update: 2025-03-03 13:14 GMT
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के आमेट में नव नियुक्त तहसीलदार पारसमल का अहले सुन्नत वल जमाअत आमेट की ओर से स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार मुस्लिम समाज ने नव नियुक्त तहसीलदार का अहले सुन्नत अध्यक्ष एडवोकेट सराफत हुसैन फ़ौजदार,सेक्रेटी आमीर मोहम्मद सोरगर, ताहिर अली सोरगर,अरसद मोहम्मद शेख,फिरोज हुसैन शेख,इलाहिबक्ष कुरेशी,आज़ाद शाह,फारुख शाह आदि ने फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया गया।