11 अगस्त तक दाखिल कर सकेंगे नामांकन

By :  vijay
Update: 2025-07-30 13:56 GMT
  • whatsapp icon



राजसमंद। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला राजसमंद के अंतर्गत देवगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 09 में रिक्त हुए सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान प्रभावी हो गए हैं, जो निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेंगे। निर्वाचन से संबंधित तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक सूचना दिनांक 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 (सोमवार) निर्धारित की गई है, जो प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) अपराह्न 3:00 बजे तक तय की गई है। वैध उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को किया जाएगा।

मतदान की प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक सम्पन्न होगी, जबकि मतगणना 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्वाचन आचार संहिता का पूर्ण पालन करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करें।

Tags:    

Similar News