अब मुर्गे भी नहीं हैं महफूज़ – चोरों की नजर मुर्गो से भरी पिकअप पर भी!"
राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी ने सबको चौंका दिया है। इस बार न कोई बैंक लुटा, न घर या दुकान — चोरों ने इस बार निशाना बनाया मुर्गों से भरी पिकअप वैन को!
बीती रात, चालीस मील इलाके में बोलेरो सवार बदमाशों ने भीम से राजसमंद की ओर जा रही पिकअप का पीछा किया। पिकअप चालक विमलेश (निवासी तिगरिया, जयपुर) और परिचालक गणपतलाल (निवासी छोटा गुड़ा) के साथ मारपीट कर बदमाशों ने पिकअप को लूट लिया।
इस पिकअप में 1020 मुर्गे-मुर्गियां और ₹10,000 नकद थे। पिकअप वाहन सिंगोद निवासी जगदीश प्रसाद जाट की थी, जिसे पालड़ी विराटनगर से उदयपुर डिलीवरी के लिए ले जाया जा रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही भीम थाना अधिकारी ठाकरा राम के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और चोरों की तलाश में जुट गई। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है, लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है और गहन अनुसंधान जारी है।