राजसमंद, । नशा मुक्त भारत अभियान एवं नशा मुक्ति राजसमंद के तहत राजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने शपथ दिलाई और सभी से स्वस्थ रहने व नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग की अपील की। यह शपथ राजीविका द्वारा आयोजित दो दिवसीय वित्तीय प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिलाई गई।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि राजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि निकाय के सदस्यों के लिये वित्तीय प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है। इसमें राज्य संदर्भ व्यक्ति सीमा काबरा द्वारा प्रतिभागियों को वित्तीय प्रबंधन संबंधी गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे अपने सीएलएफ को मजबूत बना सकें और ग्राम संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी वित्तीय प्रबंधन का ज्ञान प्रदान कर सकें।
जिला कलक्टर श्री हसीजा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा हमारे शरीर और समाज के लिये घातक है। महिलाएं भले ही स्वयं नशा न करती हों, लेकिन पुरुषों के नशे का दुष्प्रभाव उनके जीवन पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि राजसमंद एक ऐसा जिला है जहां महिलाएं नशे से दूर हैं और इसे और सशक्त बनाने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि आज ली गई ऑनलाइन और ऑफलाइन शपथ को वे अपने समूह, ग्राम संगठन और सीएलएफ बैठकों में साझा करें तथा मोहल्ले और पड़ोस में भी जागरूकता फैलाएं, ताकि नशा मुक्त राजसमंद का निर्माण हो सके और सभी स्वस्थ रह सकें।
उन्होंने बताया कि आगामी समय में प्रत्येक क्लस्टर से पांच-पांच महिला वालंटियर तैयार की जाएंगी, जो सरकार की जागरूकता गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाएंगी। इस अवसर पर महिलाओं ने ऑनलाइन शपथ लेकर अपने मोबाइल पर सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता दीपेंद्र सिंह, राजीविका के जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर, प्रशिक्षण प्रभारी प्रीति लोधा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजसमंद सुरेंद्र सिंह, डीआरसी आरपीआरपी प्रवीण बानो सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
