जब गांव होंगे स्वच्छ, सुजल और सशक्त, तभी तो भारत बनेगा विकसित भारत

राजसमन्द जिले के भीम ब्लॉक की ग्राम पंचायत मण्डावर प्रशासक ( सरपंच) प्यारी कुमारी चौहान ने नई दिल्ली के इंडियन हैबिटेड सेंटर में जल शक्ति मंत्रालय व क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सरपंच संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।
पंचायती राज समारोह के उपलक्ष में आयोजित समारोह ' लीडरशिप फ़ॉर स्वच्छ एंड सुजल ग्राम ' थीम पर देशभर के 150 से अधिक ग्राम पंचायतों से सक्रिय सरपंचो का चयन कर किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया चेयरमैन जक्सय शाह ने सरपंचो से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर देशभर में विशिष्ट पहचान कायम करने वाले सरपंचो ने अपनी कामयाबी की कहानी को प्रदर्शित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत को विकसित करने के लिये गांवो के समुचित विकास की शपथ ली। समारोह में देश भर नामी सरपंच भक्ति शर्मा, श्याम सुंदर पालीवाल, हिमांशु पटेल, मीनू क्षेत्री, जगनाल आदि ने शिरकत की।
जलशक्ति मंत्री बोले राजस्थानी हो आप
मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी ने जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात के दौरान राजपूती राजस्थानी ड्रेस पहने देख खुश हुए और बोले सबसे अलग दिख रहे हो। बोले- "आप राजस्थानी हो " । इस दौरान सरपंच ने संक्षिप्त में मण्डावर विकास की बात बताई।
60 से अधिक एनीकट बनाये, नया रिकॉर्ड बनाया
बंगाल की खाड़ी व अरब सागर जल विभाजक रेखा पर स्तिथ अरावली पहाड़ियों से गिरे ग्राम मण्डावर की सरपंच प्यारी कुमारी के ने पिछले दस सालों में 60 से अधिक पक्के एनीकट बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिससे भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है। पहले यह जल पहाड़ी ढलान होने के कारण दोनों ओर व्यर्थ बहकर चला जाता था। जिसे पहाड़ी की ऊंचाई से निचले स्तर तक एनीकट बनाकर रोका जिससे दोहरा लाभ मिला है। निर्माण कार्य से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार का सृजन हुआ तथा पानी का ठहराव होने से जमीन में रिचार्ज का काम किया है।