अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Update: 2025-06-26 07:11 GMT

राजसमन्द |उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि  अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण   राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमन्द एवं  अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा   प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस दिनांक 26 जून 2025 के उपलक्ष्य पर पैरालीगल वाॅलेन्टियर   भेरूलाल परमार एवं होमगार्ड  जानकी शर्मा के द्वारा नाथद्वारा में विभिन्न स्थानों यथा उकरिया, नई जगह, घाणिया, ग्राम पंचायत सालोर, लालबाग एवं बस स्टैण्ड पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को नशे के दुष्परिणामों एवं इसके विरुद्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था। 

उक्त षिविर में   परमार ने भारतीय दंड संहिता और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशे से संबंधित अपराधों, उनके दंड, और कानूनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज में अपराध, हिंसा और बेरोजगारी को भी बढ़ावा देता है। साथ ही नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस की महत्ता, नषीली दवाओं के दुरूपयोग के दुष्परिणाम जैसे- स्वास्थ्य समस्याएं, सामाजिक अलगाव, अपराध, मानसिक तनाव एवं नषीली दवाओं की अवैध तस्करी एवं इसके दुरूपयोग को रोकने के उपाय आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Tags:    

Similar News