राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में चित्रकला, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजसमंद, 11 अगस्त। “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत नगर पालिका भीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, भीम में विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं में देशभक्ति, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं कला-प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं से कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। उन्होंने बताया कि “हर घर तिरंगा” अभियान हमें राष्ट्रध्वज के सम्मान और एकता के संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत, हरित भारत, तिरंगे की महिमा और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम, स्वच्छता आंदोलन और राष्ट्रगौरव से जुड़े विषयों पर अपनी सशक्त अभिव्यक्ति दी। वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में तिरंगे के रंगों से सजी आकर्षक एवं प्रेरणादायक डिजाइन बनाई गईं, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती रहीं।
इस अवसर पर नगर पालिका भीम के प्रतिनिधियों ने बताया कि अभियान के तहत नगर क्षेत्र में जागरूकता रैलियां, स्वच्छता श्रमदान, पौधारोपण कार्यक्रम, देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
विद्यालय परिवार, छात्राओं एवं नगर पालिका टीम के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, विद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने तथा तिरंगा फहराने की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।


