ऐजी बाई के जीवन में अनेक सौगातें लेकर आया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सेवा पखवाड़ा
राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा 9 जुलाई तक समस्त ग्राम पंचायतों में पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित जा रहा है जहां ग्रामीणों को वर्षों पुरानी समस्याओं से मौके पर ही राहत मिल रही है। अभियान के तहत पंचायत समिति आमेट अंतर्गत ग्राम पंचायत पनोतिया में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ देने हेतु कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग की महत्त्वपूर्ण योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना के तहत लक्षित बीपीएल परिवार की ऐजी बाई पत्नी भोलु राम भील को ₹21,000 की डीबीटी प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित किया गया।
शौचालय का निर्माण न होने की स्थिति में कैंप में ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत आवेदन लिया गया और तत्काल स्वीकृति जारी की गई। इसके अतिरिक्त, आवास पट्टे के लिए भी आवेदन तैयार किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ऐजी बाई का आवास इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हो चुका है। इसके साथ ही वे पहले से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, नल कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं।
ऐजी बाई ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि "सरकार गरीबों के कल्याण और सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऐसे कैंपों का आयोजन कर रही है। इसके लिए मैं सरकार का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ।"