सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को मिले उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं :कलक्टर

Update: 2025-08-29 12:00 GMT

राजसमंद। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने राष्ट्रीय गैर संचारी रोगों की रोकथाम कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में निर्देशित किया गया कि ब्लॉक केलवाड़ा और देलवाड़ा में अपेक्षाकृत कम प्रगति को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारी नियमित भ्रमण कर विशेष ध्यान दें और सुधार सुनिश्चित करें।

कलक्टर ने कहा कि गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए संचालित कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रतिदिन समीक्षा करें तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे क्लेम की समय पर मॉनिटरिंग एवं भुगतान सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिले। उन्होंने सभी लाभार्थियों की आभा आईडी लिंकिंग, कैंसर स्क्रीनिंग (सर्वाइकल, ब्रेस्ट एवं ओरल) की गति बढ़ाने, और चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पोर्टल पर प्रगति अद्यतन करने पर बल दिया। साथ ही जो चिकित्सा अधिकारी लॉगिन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. राजकुमार खोलिया ने बताया कि जिला स्तर पर निरंतर प्रगति हो रही है और आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रही है।

राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने आगामी बैठक से पूर्व सभी रोगियों की शत-प्रतिशत जियो-टैगिंग, बैंक विवरण अपडेट करने एवं निक्षय पोर्टल पर सभी सूचनाएं दर्ज करने के निर्देश दिए। कमजोर सेक्टर एवं ब्लॉक्स पर विशेष ध्यान केंद्रित करने पर भी बल दिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट ने कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।

सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिन्दल ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी तथा स्क्रब टायफस को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को सतर्कता एवं उपचार पद्धति के संबंध में निर्देशित किया।

सीएमएचओ डॉ बिंदल ने बताया कि बैठक में उत्कृष्ट कार्य हेतु सीएचसी कुरज के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रतीक टिकीवाल को "स्टार ऑफ द मंथ" एवं ब्लॉक भीम के बीसीएमओ डॉ. प्रवीण सैनी को राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सूचकांकों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर की पहल पर प्रत्येक माह नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थान को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण महेन्द्र खंगारोत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रजक सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं राजकीय संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।

Similar News