शिविर में पवन को मिली आवास की 50 हजार की प्रथम किश्त

Update: 2025-09-19 06:50 GMT

राजसमंद । मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार समस्त योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अंतिम छोर तक बैठे हर पात्र को लाभान्वित करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। जिले के नगर परिषद क्षेत्र सनवाड़ में रहने वाले पवन छीपा का वर्षों पुराना सपना आखिरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 से पूरा हो गया।

आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि पवन छीपा पिछले 18 वर्षों से किराये के मकान में रहते हुए वेल्डिंग का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। सालाना आय मात्र 1,20,000 रुपये होने से कभी अपना पक्का मकान बनाने की उम्मीद नहीं थी। एक ही कमरे में परिवार के साथ रहना कठिनाई भरा जीवन बन गया था।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 ने पवन के जीवन में नया मोड़ दिया। योजना की जानकारी मिलने के बाद पवन ने आवेदन किया, जिसकी जांच नगर परिषद राजसमंद के कर्मचारियों द्वारा की गई और आवेदन स्वीकृत हुआ। प्रथम किस्त के रूप में 50,000 रुपये की राशि हस्तांतरित होते ही पवन ने मकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। आज उनका मकान कुर्सी लेवल तक तैयार हो चुका है, और परिवार में खुशी का माहौल है।

पवन छीपा कहते हैं – “यह केवल एक मकान नहीं, बल्कि हमारे लिए जीवनभर की सुरक्षा और सपनों का अपना आशियाना है। मैं और मेरा पूरा परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का हृदय से धन्यवाद करते हैं। हमें विश्वास है कि सरकार भविष्य में भी ऐसी जन-कल्याणकारी योजनाओं से आमजन का जीवन बदलती रहेगी।”

Similar News