भारी बारिश में उजागर हुई सरकारी स्कूल की बदहाली, बच्चों को करना पड़ा बैग सिर पर रखकर खड़े रहने का सामना

By :  vijay
Update: 2025-07-15 06:46 GMT
भारी बारिश में उजागर हुई सरकारी स्कूल की बदहाली, बच्चों को करना पड़ा बैग सिर पर रखकर खड़े रहने का सामना
  • whatsapp icon

राजसमंद | राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र के भोपजी की भागल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत बरसात में फिर एक बार प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रही है। स्कूल भवन की जर्जर स्थिति के चलते परिषद (कक्षा कक्षों के बाहर खुला क्षेत्र) में पानी भर गया है, जिससे बच्चों को पढ़ाई में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

विद्यालय की दीवारों से प्लास्टर झड़ चुका है और कई जगहों से पानी रिस रहा है। कई कक्षाओं में पानी भर जाने के कारण बच्चों को सिर पर बैग रखकर खड़ा होना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर है कि अब बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं बची है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस बारे में कई बार लिखित में शिकायतें संबंधित विभागों को भेजीं, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। ग्राम पंचायत को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, सरपंच को भी मौखिक व लिखित रूप से सूचित किया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह विद्यालय क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा का एकमात्र सहारा है। ऐसे में स्कूल की बदहाल स्थिति बच्चों के भविष्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार अनुरोध किया कि विद्यालय की मरम्मत करवाई जाए, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस दिशा में कार्य नहीं किया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।

Similar News