स्वामित्व योजना में मिला प्रॉपर्टी पार्सल, गोपाल के जीवन में अब स्थायित्व की आशा

By :  vijay
Update: 2025-07-08 11:27 GMT
स्वामित्व योजना में मिला प्रॉपर्टी पार्सल, गोपाल के जीवन में अब स्थायित्व की आशा
  • whatsapp icon

राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025’ संचालित किया जा रहा है।

ढेरडो का गुड़ा गांव, ग्राम पंचायत बीकावास निवासी श्री गोपाल सिंह सोलंकी एक मेहनतकश मजदूर हैं। अत्यंत साधनहीन परिवार से आने वाले श्री गोपाल सिंह के लिए वर्षों से अपने पुश्तैनी आवास का अधिकार पत्र (पट्टा) प्राप्त करना एक सपना बना हुआ था।

पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान बीकावास ग्राम पंचायत में ग्रामीण उमड़ पड़े। शिविर के दौरान स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का भी आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत श्री गोपाल सिंह भी इस आस में पहुंचे कि वर्षों से अटका हुआ पट्टे का काम आज पूरा हो जाएगा, और हुआ भी वही। गोपाल सिंह का मकान चिन्हित कर उन्हें विधिवत पट्टा जारी किया गया।

शिविर में पट्टा प्राप्त करते समय गोपाल सिंह की आंखों में संतोष और खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि यह पट्टा सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब उन्हें अपने घर को लेकर कोई डर नहीं है और वे आत्मसम्मान के साथ अपने परिवार का जीवन संवार सकेंगे।

गोपाल सिंह सोलंकी ने इस मदद के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का हृदय से आभार जताते हुए कहा,

"जब कोई नहीं सुन रहा था, तब सरकार ने हमारी पीड़ा समझी। ये शिविर नहीं, हम गरीबों के लिए आशा की नई किरण है।"

राज्य सरकार द्वारा संचालित इस जनकल्याणकारी अभियान ने एक और परिवार को स्थायित्व और सुरक्षा का अहसास कराया है।

Similar News