मुंडोल में हुई रात्रि चौपाल में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रात्रि चौपालों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में पंचायत समिति राजसमंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडोल में रात्रि चौपाल आयोजित की गई, जिसमें जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही त्वरित समाधान कराया।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, अतिक्रमण और राजस्व संबंधी अनेक मुद्दे जिला प्रशासन के समक्ष रखे। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और मौके पर ही कई समस्याओं का निराकरण भी कराया।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार विजय रैगर, विकास अधिकारी सहित ब्लॉक एवं ग्राम स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, नियमित रूप से फील्ड में जाकर समस्याओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण करें तथा प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की सीधी पहुंच कायम करना और आमजन की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना रहा।