रेलवे ठेकेदार की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, 5 लाख के मुआवजे पर रफा-दफा करने का आरोप
राजसमंद: राजसमंद में रेलवे ठेकेदारों की बढ़ती मनमानी और सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी एक बार फिर सामने आई है, जिसने एक मजदूर की जान ले ली। सालमपुरा में रेलवे के एक प्लॉट पर काम करते समय करंट लगने से 33 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद अमर, निवासी बरेली, की दर्दनाक मौत हो गई। यूसुफ एक ठेकेदार के अधीन कार्यरत था।
यह घटना रेलवे विभाग की उदासीनता पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि जिले में रेलवे साइटों पर आए दिन दुर्घटनाएं और मौतें सामने आ रही हैं, बावजूद इसके विभाग सुरक्षा उपायों (सेफ्टी पर्पस) पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
कंकरोली थाना अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा और एक साल तक 10,000 रुपये प्रति माह देने की बात कही है।
ऐसे में एक बार फिर यह आशंका गहरा गई है कि ठेकेदार द्वारा मुआवजे की राशि देकर, या कहें कि 'आदमी की कीमत' 5 लाख रुपये तय करके, इस मामले को भी रफा-दफा कर दिया जाएगा। पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां ठेकेदारों ने मुआवजा देकर अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ लिया है।
यह दुखद घटना एक बार फिर श्रमिक सुरक्षा और ठेकेदारों की जवाबदेही के बड़े मुद्दे को उजागर करती है। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार प्रशासन ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा, या फिर इस दुखद घटना को भी केवल मुआवजे की राशि देकर 'दरकिनार' कर दिया जाएगा। पीड़ित परिवार के लिए न्याय और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है।
